whatsapp shayari,romantic shayari

love shayari,love shayari in hindi for girlfriend,
beautiful hindi love shayari,
romantic shayari,
romantic love messages in hindi,


#भूलने_का😌तो#सवालही#पैदा_नहीं☝होता,#मैंने_नहीं👦#मेरे_दिल❤ने#चुनाहै#तुम्हें।।😘😘


❤❤❤❤🌷☘💐💗
Tere Husn Ko,
Parde Ki Zaroorat Hi Kya Hai Zaalim,
Kon Rehta Hai Hosh Main,
Tujhe Dekhne K Baad.
❤❤❤❤🌷☘💐💗


जिंदगी ख़ाक न थी ख़ाक उड़ाते गुजरी,
तुझसे क्या कहते तेरे पास जो आते गुजरी,
दिन जो गुजरा तो तेरी किसी याद में गुजरा,
रात आई तो कोई ख्वाब दिखाते गुजरी।

love shayari

नया कुछ भी नहीं हमदम वही आलम पुराना है, 

तुम्हें भुलाने की कोशिश है तुम्हीं को याद आना है।


love shayari


जब याद आती है आपकी तो मुस्कुरा लेते हैं, 
कुछ पल के लिए गम भुला लेते हैं, 
कैसे भीग सकती हैं आपकी पलकें, 

जब आपके हिस्से के आँसू हम बहा लेते हैं।


love shayari in hindi for girlfriend



बंद रखते हैं जुबान लब खोला नहीं करते, 
चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते, 
बहुत याद करते हैं हम आपको लेकिन, 

अपना ये राज़ होंठों से खोला नहीं करते।


love shayari in hindi for girlfriend



तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, 
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, 
तू एक नज़र हम को देख ले बस, 

इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।


love shayari in hindi for girlfriend


आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है, 
आपकी यादें भी हमे बेकरार करती है, 
आते जाते यूँ ही हो जाए मुलाकात आपसे, 

तलाश आपको ये नजर बार बार करती है।


beautiful hindi love shayari


मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया, 

भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।

उनसे मिलने को तरसती हैं आँखें, 
तरस तरस कर बरसती हैं आँखें, 
बरस बरस कर जब थक जाती हैं आँखें, 

तो फिर से मिलने को तरसती हैं आँखें।


beautiful hindi love shayari




रात देर तक तेरी दहलीज़ पर 
बैठी रहीं आँखें, 
खुद न आना था तो कोई 

ख्वाब ही भेज दिया होता।

beautiful hindi love shayari


तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा, 

चाँद कहता रहा मैं चाँद हूँ... मैं चाँद हूँ...।



निगाह उठे तो सुबह हो... झुके तो शाम हो जाये, 

एक बार मुस्कुरा भर दो तो कत्ले-आम हो जाये।


beautiful hindi love shayari



उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से, 
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से, 
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है, 

कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से।


romantic shayari


क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर, 

ना जाने हश्र क्या होगा अगर वो मुस्कुराये तो।


romantic shayari


आँखें तेरी हैं जाम की तरह, 
एक बार देखूं तो नशा छा जाये, 
होंठ तेरे जैसे खिलते कँवल, 
बोले तो हर चीज़ महक जाये, 
बाल हैं तेरे नागिन जैसे, 
जैसे आसमान पे काली घटा छाए, 
गालों पे वो गुलाब की सुर्खी, 
मुझ को देख के जब तू शरमाये, 
तुझको चलता देख के दिलबर, 

चाँद भी बदली में छुप जाये।

romantic shayari

कैसी बन गयी ये ज़िन्दगी, 
न ठीक से जीने देती है न मरती है, 
बस रुक गयी है एक पल में, 
वक़्त तो बीतता जाता है, 

पर हम वहीं के वहीं ठहरे हैं।


romantic shayari



कब तक हम यूँ जियें तेरी यादों में... 
एक बार तू भी तो मेरी तरह जी के देख... 
तब तो तुझे पता चले कि हम कैसे जी रहे हैं 

और कैसे तेरी यादों के आँसू पी रहे हैं..! 



romantic love messages in hindi


एक अजीब सा रिश्ता है 
मेरे और ख्वाहिशों के दरमियाँ, 
वो मुझे जीने नही देतीं 

और मैं उन्हें मरने नही देता।

romantic love messages in hindi

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला, 

कि हर वो शख्स अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है।



ताल्लुक़ टूट कर बाद में जो कुछ भी रह गये, 

मगर मोहब्बत में वो पहला मुस्कुराना हमेशा याद आता है।


सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है, 
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है, 
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया, 

एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।



​क्या गिला करें उनकी बातों का, 
​क्या शिक़वा करें उन रातों से​​​, 
​​कहें भला किसकी खता इसे हम​, 

​​कोई खेल गया है मेरे जज्बातों से​।


चमन में जो भी थे नाफ़िज़ उसूल उसके थे, 
तमाम काँटे हमारे थे और फूल उसके थे, 
मैं इल्तेज़ा भी करता तो किस तरह करता, 

शहर में फैसले सबको कबूल उसके थे।



अपने रुख पर निगाह करने दो 
खूबसूरत गुनाह करने दो, 
रुख से पर्दा हटाओ ऐ जाने-हया 
आज दिल को तबाह करने दो।



शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ ग़म का फसाना है, 
मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है, 
पुकारा है तुझे मंजिल ने लेकिन मैं कहाँ जाऊं, 
बिछड़ कर तेरी दुनिया से कहाँ मेरा ठिकाना है।


अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा, 
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा, 
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा, 

कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।


फूल सबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है |

जब आते है खत तेरे, हम तेरे गम में डूब जाते है.|


💎💙💎💙🌹🌹🌹
Aankhe To Pyar Mein Dill Ki Juban Hoti Hai,
Chahat To Sada Bejuban Hoti Hai,
Pyar Mein Dard Bhi Mile To Kya Ghabrana,
Suna Hai Dard Se Chahat Or Jawan Hoti Hai.

💎💙💎💙🌹🌹🌹




💎💙💎💙🌹🌹🌹
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते

💎💙💎💙🌹🌹🌹


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Best Love Shayari

Attitude WhatsApp status 2020

sad love shayari in hindi for boyfriend